डॉ मुजम्मिल
सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वोच्च,राहुल गांधी नहीं करते किसी का सम्मान।
कांग्रेस के नेताओं का धर्मस्थल पर आना अपशकुन, लाउड स्पीकर हटाना लगाना प्रशासन का काम।
योगी सरकार ले रही जनहित के फैसले योगी के फैसलों का विरोध करने वाले चाकलेटी नेता।
सम्भल(उत्तर प्रदेश)। पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला किया है और मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाना लगाना प्रशासन का काम है। एएमयू पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सम्मान वाला बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गमले में उगे नेता हैं जबकि अमित शाह राजनीति के बरगद हैं। यूपी में योगी सरकार के फैसले का चाकलेटी नेता विरोध करते हैं धार्मिक कार्यक्रम में कांग्रेसी नेताओं को आने को उन्होंने अपशकुन करार दिया है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय के फैसले पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सब सम्मान करते है। महाराष्ट्र में राहुल गांधी पर नकली संविधान की प्रतियां बांट कर संविधान का अपमान करने के अमित शाह के आरोप पर कहा कि राहुल गांधी किसी का सम्मान नहीं करते। उन्होंने राहुल गांधी को गमले में उगे नेता बताते हुए अमित शाह को राजनीति का बरगद कहा है।
कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि धार्मिक स्थान पर कांग्रेस नेताओं आ आना अपशकुन है जब तक कांग्रेस के नेता कल्किधाम आते थे कल्किधाम पर पाबंदी लगी कांग्रेसियों के आना बंद होते ही पाबंदी हट गई.लाउडस्पीकर हटाना लगाना प्रशासन का काम है हर चीज को धर्म से जोड़ना ठीक नहीं है।
यूपी में टेलरों पर महिलाओं के कपड़े का नाप लेने पर लगाई जा रही रोक पर कहा कि योगी सरकार जनहितकारी फैसले ले रही है कुछ चाकलेटी नेता उनके फैसलों का विरोध करते हैं।