Search
Close this search box.

पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा (8115577137)

सोनभद्र। लोकसभा चुनाव की गर्मी और नौतपा की तपन के बीच चोपन विकास खण्ड में बिल्ली मारकुंडी टोला खैरटिया के हरिजन बस्ती में सामुदायिक शौचालय के बगल में खराब पड़े हैंडपंप के पास पानी की किल्लत के लिए ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। 

शिवदत्त दुबे ने बताया कि खैरटिया के विभिन्न हिस्से जैसे डीह बाबा के पास दीपु गुप्ता के घर के पास, हरिजन बस्ती में चंद्रबली भारती के घर के सामने तथा हनुमान जायसवाल के घर के बगल में तमाम हैंडपंप खराब है जिसकी सूचना प्रधान , ग्राम सचिव, तथा सहायक खंड अधिकारी को दी गई लेकिन फिर भी पानी की समस्या को दूर नहीं किया और नहीं हैंडपंप को बनाया गया और ना ही टैंकर द्वारा पानी की सप्लाई की गई।

सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच पा रहा, यह लोग सरकार की छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पानी की किल्लत के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है जबकि सामुदायिक शौचालय के बगल में हैंडपंप लगभग 6 महीने से खराब है। वही ग्रामीणों ने जोर देकर कहा कि यदि पानी की समस्या को अति शीघ्र दूर नहीं किया गया तो सारे ग्रामीण वासी एक बड़े आंदोलन के लिए बात होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व चोपन ब्लाक के अधिकारियों की होगी।


इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से बनारसी भारती, राजेंद्र भारती, अमर, चंद्रबली गौतम, राजेश,, ओंकार, रवि , सुरेंद्र, राहुल, सियाराम, राम रूप, तारा , मीना देवी , सुनीता , किरण , नेहा , नैना , प्रियंका, प्रिया , स्नेहा , मुन्नी , पार्वती , गुलहरी , कबूतरी, सरिता , बसंती  , अनीता ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
57
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat