नौगढ़ पुलिस ने गोवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की, 168 गोवंश बरामद और 2 आरोपी गिरफ्तार।
संवाददाता लकी केशरी
चन्दौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 168 गोवंश बरामद किए और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान खिचड़ु यादव पुत्र रामकुवर यादव ग्राम मरड़िया थाना चांद जनपद भभुआ (बिहार) उम्र 55 वर्ष और आशु हरिजनपुत्र स्व0 इन्द्रबली ग्राम विरोहिया थाना मड़िहान जनपद मिरजापुर उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी गोवंशों को वध के लिए बिहार ले जा रहे थे।
आपको बता दे कि चन्दौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में गोतस्करों के विरूद्ध चलाये जा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम के द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोवंश पशु तस्करी की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिला सूचना के आधार पर थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा चन्द्रप्रभा के राजदरी जंगल के पास से 168 गोवंश को वध हेतु क्रूरता पूर्वक एक दूसरे में बांध कर मारते पीटते पैदल बिहार ले जाते समय 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दोनों अभियुक्त पे उपर मु0अ0स0 114/24 धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अधि0 पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे लोग मिलकर रावर्टसगंज, अहरौरा के आसपास के गांवों से सस्ते दामों पर गोवंश खरीदकर जंगल के रास्ते पैदल हांकते हुए बिहार ले जाते थे।
उनके अनुसार, वे गोवंशों को ददरी जंगल (थाना मडिहान, जनपद मिर्जापुर) से लेकर डेकुआ जंगल (मडिहान), पतार (थाना राजगढ, मिर्जापुर), शक्तेशगढ़ (थाना राजगढ, मिर्जापुर), सिद्धनाथ दरी (जनपद मिर्जापुर), भरूआ के जंगल, सुकृत रोड, छिवाई देई जंगल, चन्दप्रभा राजदरी होते हुए कोइलरवा हनुमान जी मंदिर के पास से भभुआ बिहार होते हुए थाना चांद और चैनपुर के अन्तर्गत लगने वाले बारून पशु मेला, शिरसी मेला और अइलाई मेला में पहुंचाते थे। जहां वे उचित लाभ पाकर गोवंशों को बेच देते थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह,
उ0नि0 अमीत कुमार सिंहचौकी प्रभारी चन्द्रप्रभा,हे0क0 भृगुनाथ यादव,
हे0का0 अमित यादव,का0 कोमल सिंह,हे0का0 सुबेदार सिंह,का0 संदीप यादव,का0 गुफरान शामिल थे
पुलिस ने बताया कि गोवंश तस्करी के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।