सोनभद्र के एडीएम की इनोवा कार से पुलिस ने उतरवाया नीली बत्ती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन गुप्ता

मिर्जापुर। सूबे के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एक्शन मोड़ में है पुलिस

वीआईपी कल्चर के खिलाफ चलाया जा रहे में प्रशासनिक अधिकारी भी पुलिस के निशाने पर

सोनभद्र के एडीएम की गाड़ी से अहरौरा पुलिस ने उतरवाया नीली बत्ती

सोनभद्र के एडीएम अपनी गाड़ी यूपी 64 एएल 1629 से उतरवाया नीली बत्ती

इस दौरान गाड़ी में एडीएम नही थे मौजूद

सीओ आपरेशन अमर बहादुर व प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह के नेतृत्व में मेंहदीपुर चौराहे पर वीआईपी कल्चर के खिलाफ चेकिंग के दौरान की गई है कार्यवाही,

पुलिस ने इस दौरान दर्जनों वाहनों पर लगे हुए हूटर व काली फिल्म भी उतरवाया है

इस दौरान सम्मन शुल्क भी वसूला गया है।

Leave a Comment

634
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?