अमित मिश्रा
एएसपी ने नए कानून की आमजन को दी जानकारी
लागू तीन नये कानून के विषयों के सम्बन्ध में क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों को जानकारी दी गयी
सोनभद्र। केन्द्र सरकार द्वारा भारतीय दण्ड संहिता में किये गए बदलाव को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज के सभागार कक्ष में थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों को सोमवार को लागू तीन नये कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम के विषयों में विस्तृत चर्चा कर जानकारी देते हुए जागरुक किया गया ।
वही एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि नए कानून जो बनाए गए हैं आमजन के लिए बनाए गए हैं जिसमें काफी सहज व सरल तरीके से लोगों के बीच यह जानकारी उपलब्ध हो जिसके लिए जिले के सभी थाना चौकिया में गोष्ठी के माध्यम से नगर के संभ्रान्त व्यक्तियों को इस संबंध में जानकारी दी जा रही है।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय द्वारा थाना करमा पर व क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार द्वारा थाना पन्नूगंज पर थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान, शिक्षक, पत्रकार बंधु तथा संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर तीन नये अधिनियमित कानून के विषय में जानकारी दी गयी ।