पुलिस ने अवैध डीजल से भरा टैंकर पकड़ा, चालक गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। जनपद में डीजल तस्करी को रोकने में आज सदर कोतवाली पुलिस को सफलता उस वक्त मिली जब अवैध अपमिश्रित पेट्रोलियम पदार्थ से भरा टैंकर को हिन्दुआरी के पास वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा।

सदर कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी चौकी पुलिस द्वारा चेक के दौरान हिन्दुआरी तिराहे के पास में एक टैंकर संख्या WB 11 E 9095 जिसमे 24 हजार लीटर डीजल संदिग्ध पाये जान पर जिला पूर्ति निरीक्षक को रिपोर्ट प्रेषित किया गया। जिला पूर्ति निरीक्षक के प्रार्थना पत्र के आधार पर धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधि0 1955 वाहन टैंकर संख्या WB 11 E 9095 का चालक सुरेश सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी ग्राम आल्हा सिंह पोस्ट नायर थाना पण्डुआ जिला घुगली पश्चिम बंगाल, कलिंगा कारपोरेशन लिमिटेड प्लांट नम्बर – PF-268 सिंगरौली का संचालक का पंजीकृत कर विधिक विवेचक उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी सुकृत द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।

इस अवैध डीजल से भरी टैंकर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी हिन्दुआरी और का0 देवेन्द्र कुमार शामिल रहे।

Leave a Comment

428
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।