बद्री प्रसाद गौतम
सलखन (सोनभद्र) । चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सलखन के बैरिहवां टोला में लगे तारकोल गिट्टी भुजने वाले प्लांट के धुएं से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों का जीना हराम हो गया है।
ठेकेदार ने तारकोल व गिट्टी प्लांट से निकले कार्बन मोनोऑक्साइड धुएं को नियंत्रित करने के लिए कोई भी फब्बारे वगैरह की व्यवस्था नहीं किया है।
प्लांट के प्रदूषण से खांसी, दमा, घुटन आदि बीमारी फैल रही है। स्थानीय लोगों ने शासन से मनमाने ढंग से लगाए गए प्लांट का जॉच करवाकर उचित उपकरण लगवाने अथवा यहां से प्लांट हटवाने की मांग किया है ताकि लोगों को समस्या से निजात मिल सके।