32 लाख रुपये से बनेगा पंचायत भवन,विधायक ने किया भूमि पूजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर। जनपद मे विकास खण्ड के पटेहरा कला ग्राम पंचायत बेलहरा में नवीन बहुउद्देशीय पंचायत भवन निर्माण के लिए मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल ने भूमि पूजन किया।

ग्राम विकास अधिकारी विश्वेश सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत बलेहरा में पंचायत भवन के अभाव में विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष में पंचायत भवन संचालित किया जाता था जबकि सरकार की मंशा के अनुरूप ग्राम सभा में सरकारी जमीन पर लगभग 32 लाख की लागत से नवीन बहुउद्देशीय पंचायत भवन का निर्माण कराया जाएगा।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार से संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी कहा की पंचायत भवन के बनाने से मृत्यु प्रमाण पत्र,जन्म प्रमाण पत्र,परिवार रजिस्टर नकल, के लिए ग्रामीणों को ब्लाक मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

भूमि पूजन के दौरान ग्राम प्रधान रमाशंकर सिंह पूर्व ग्राम प्रधान शंकर बिंद ,फौजदार मौर्य,रामबली पटेल समेत दर्जनो ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।