बद्री प्रसाद गौतम
खुली टुटी नालियां प्रदुषण समेत दुर्घटना को दे रहे दावत।
फैलाते प्रदुषण मच्छरों से नागरिक हुए त्रस्त विभाग बना मौन
चोपन (सोनभद्र) । चुर्क गुरमा नगरपंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड 9,व वार्ड 2 जो पूर्व वर्षों से ही टुटी पुटी खुलीं बदहाल नालियां प्रदुषण के साथ दुर्घटना को दे रहा दावत तीन माह से विभाग मौन बना हुआ है।
इस सम्बंध शुभम गुप्ता, सुरेन्द्र चंदन सिंह ईशराद खान, कृष्ण कुमार सिंह राज कुमार, शिबू केशरी इत्यादि लोगों ने बताया कि 3 माह पूर्व नाली सफाई के नाम पर टुटी पुटी बदहाल नालियों की सफाई जगह जगह जाम बंद नालियों का सफाई कर खुले छोड़ दिया गया जब कि सफाई के पश्चात नालियों के ढंकने कार्य नहीं किया गया।जो खुली नालियों से प्रदुषण बदबू फैलने के साथ खुली नालियों से मच्छरों के प्रकोप लोग मलेरिया टाईफाइड के रोग से पीड़ित हैं वहीं खुली नाली में रात के अंधेरे में बड़े छोटे बच्चे बुजुर्ग पशु पक्षी भी गिर कर घायल हो रहे हैं। वहीं शादी विवाह पर्व पर घरों के सामने खुली नालियां एक बड़ी समस्या बन गई है।जब कि इस सम्बंध में सभासदों एवं नपाध्यक्ष समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है लेकिन आज तक कोई पहल नहीं किया गया। लोगों ने बताया है कि नाली का मरम्मत साफ सफाई के साथ ढंकन से बंद नहीं किया गया तो घरों के सामने की नालियों को कुड़ा करकट से भर दिया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।
उक्त सम्बंध में अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सरोज से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि यह कार्य डुंडा विभाग से होना है। डुंडा विभाग से दुसरा क़िस्त पैसा आने के बाद नाली का कार्य करा दिया जाएगा।और उन्होंने ने बताया कि जिलाधिकारी के मीटिंग में इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने का प्रयास करुंगा।