नेशनल कराटे प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, बढ़ाया शहर का मान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


ओबरा(सोनभद्र) । हेलो स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की की छात्रा शहर आलम ने युनियन सोतो कान कराटे एशोसिएशन के तत्वाधान में बीएचयू के डा विभूति नारायण मिश्र के इंडोर हाल में सोमवार को आयोजित नेशनल कराटे प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर सोनभद्र का मान बढ़ाया है वहीं दृष्टि सेल्फ डिफेन्स मार्शल आर्ट एकेडमी के बच्चो ने सीनियर वर्ग में ख्याति जायसवाल भी गोल्ड मेडल जीतकर अपना लोहा मनवनाया । रित्विक चैधरी माही गिरी अहाना, यश कुमार , एकलब्य कुमार , विराट दूबे, नागेन्द्र कुमार, समीर सोनी, ने सिल्वर मेडल जीता।

बतादे कि इस प्रतियोगिता में नेपाल, भूटान, महाराष्ट्र, झारखण्ड सहित देश के कई प्रदेशो के बच्चो ने प्रतिभाग किया । हेलो स्कूल आफ एक्सीलेंस की प्रधानाचार्य नाहिद खान व विघालय की शिक्षिकाओ ने छात्रा शहर आलम सहित उनके माता पिता को बधाई दी और कहा कि सीघ्र ही विघालय स्तर पर छात्रा को सम्मानित कर उसका हौसला आफजाई किया जायेगा। कहा कि बच्चो को सेल्फ डिफेंस के लिये विद्यालय के सभी बच्चो को कराटे का प्रशिक्षण दिया जाता हैं ताकि बच्चे विपरीत परिस्थितियो में अपना बचाव कर सके।

Leave a Comment