संवाददाता कौस्तुम केशरी “लकी”
चंदौली (उत्तर प्रदेश)। कृषि भवन के सभागार में बुधवार को जिले के प्रगतिशील किसानों को केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की टीम ने नेशनल पेस्ट सर्विलांस सिस्टम (एनपीएसएस) NPSS के बारे में प्रशिक्षित किया।
केंद्रीय टीम के प्रभारी वनस्पति संरक्षण अधिकारी ने किसानों को बताया कि एनपीएसएस ऐप के माध्यम से फसलों में कीड़े-बीमारी का आईपीएम तकनीक से प्रबंधन कर कम लागत में दोगुनी आय प्राप्त कर सकते हैं। सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी ने एनपीएसएस ऐप के उपयोग की विधि तथा पेस्ट सर्विलांस के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आस-पास गांव के किसान शामिल हुए।
और NPSS (एनपीएसएस) को अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड किया।
NPSS APP के प्रयोग विधि एवं उपयोगिता पर एक दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन किसानों ने विशेष भाग लिया।
पवन कुमार,सिंहजीतेंद्रकुमार सिंह,राजवंश सिंह,काशीनाथ कुशवाहा,नन्द कुमार सिंह,भवन सिंह,राजेस्वर सिंह,अजित यादव,अमन कुमार,लाल बहादुर मौर्य