अमित मिश्रा
सोनभद्र। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित रोजपरक योजनाएं के प्रचार प्रसार हेतु इक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र लोढ़ी राबर्ट्सगंज सोनभद्र में आयोजित किया गया ।एक दिवसीय आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना,मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, के फोल्डर वितरण कराते हुए शहर की और पलायन को रोकने हेतु ग्रामीण अंचल में कुटीर उद्योगों की स्थापना हेतु
“आओ उद्योग लगाए”
“स्वयं को समृद्ध बनाए”
के नारे के साथ विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया तथा योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते है आवेदन ऑनलाइन करने हेतु प्रपत्रों को बताया गया।साथ ही साथ पीएमईजीपी योजनांतर्गत द्वितीय लोन/अपग्रेड के संबंध में बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित उत्तरप्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता एवं युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल द्वारा अपने उद्बोधन में कुटीर उद्योगों की स्थापना हेतु प्रेरित किया गया,साथ ही साथ उ. प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित लाभप्रद योजनाओं का लाभ लेने हेतु आग्रह किया। बैंक के प्रतिनिधि राम मिश्रा द्वारा बैंकों के द्वारा दिए जाने वाले सुविधाओं और इस समय फ्रॉड द्वारा फ्राड गिरी हेतु आ रही कालों से सावधान रहने के लिए बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थितअसिस्टेंट मैनेजर जिला उद्योग केंद्र सोनभद्र के चंद्रप्रकाश द्वारा भी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे बताया गया। आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र लोढ़ी के वी. एन. सिंह कार्यदेशक भी उपस्थित रहे। जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सोनभद्र के कर्मचारी महेश, (वरिष्ठ सहायक,) रमेश की भी उपस्थिति जागरूकता कार्यक्रम में रही।अंत में सभी की उपस्थिति के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।