पिकअप से साढ़े नौ किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने एक पिकअप से 09 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ अन्तर्राज्यीय दो तस्करो को गिरफ्तार, किया है इनके पास से पिकअप सहित लगभग 8,70,000 रुपये का माल बरामद हुआ है।


पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने कम्हारडीह मार्ग पर पुलिया के पास अन्तर्राज्यीय स्तर के तस्कर को एक पिकअप से 09 किग्रा 700 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। 

पुलिस ने बलवन्त यादव पुत्र लालता यादव उम्र 20 वर्ष नि0झरिया थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार और प्रमोद यादव उम्र 24 वर्ष पुत्र सोमारू यादव नि0 होरिला थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली, रमाकान्त यादव पुत्र रामकवल यादव नि0 झरिया थाना चैनपुर जनपद भभुआ कैमूर बिहार पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


वही पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार तस्करो ने बताया कि हम लोग गांजा व गो तस्करी का धन्धा करते है। बिहार से जब खाली कोरांव प्रयागराज जाते है तब वाहन मे गांजा लेकर जाते है जिसे बेचकर रास्ते का खाना खर्चा तथा वाहन के तेल पानी का काम चल जाता है तथा प्रयागराज से वापस लौटते समय वाहन मे गोवंशीय पशु लादकर ले जाते है जिनको बिहार की मण्डी बेच देते है जिससे काफी आर्थिक लाभ हो जाता है ।

इन तस्करो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी हिन्दुआरी , हे0का0 अनीश कुमार यादव चौकी हिन्दुआरी , हे0का0 संदीप कुमार यादव शामिल रहे।

    Leave a Comment

    426
    वोट करें

    भारत की राजधानी क्या है?

    आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।