राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने सौपा पत्र

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 अपनी 30 सूत्री मांग पत्र सौप कर बुलंद की आवाज

0 लखनऊ स्थित मुख्य सचिव से मुलाकात कर बताई समस्याएं

सोनभद्र। मंगलवार को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा एवं गोपीनाथ गिरी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में अपनी 30 सूत्री मांग पत्र मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन, को देते हुए बुलंद की आवाज।
प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गोपीनाथ गिरी ने बताया कि
मंगलवार देर शाम को आयोजित अन्तर्विभागीय बैठक में विचार हेतु लाये जाने वाले विषयों को सम्बन्धित विभागों को संसूचित कराया गया वही
विगत करीब 05 वर्षों में आपके माध्यम से उ०प्र० की पंचायतों को अधिकार, धनराशि तथा जटिलताओं के समाधान में संगठन को सराहनीय सहयोग तथा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है, जिसके लिए हम आपके हृदय से आभारी हैं।

आप अवगत हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा ग्राम उत्कर्ष समारोह में बीते वर्ष 15.12.2021 को पंचायतों को तीसरी सरकार के रूप में विकसित किये जाने की घोषणा की गयी थी। हम आशावान हैं कि इस दिशा में पूर्व की भांति संवाद से सहमति की ओर अग्रसर रहते हुए ग्राम पंचायतों के सशक्तिकरण तथा उन्हें और अधिक जन कल्याणकारी बनाये जाने की दिशा में उत्तरोत्तर प्रगति जारी रहेगी।
वही मंगलवार को आपकी अध्यक्षता में आहूत होने जा रही अन्तर्विभागीय बैठक में विचार हेतु जिन विषयों को लाया गया है, सम्बन्धित विभागों सहित उनका उल्लेख किया जा रहा हैः-जिसमे
1. मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 15 दिसम्बर 2021 को ग्राम उत्कर्ष समारोह में की गयी घोषणाओं को पूरा किया जाना :-
आप विदित हैं कि उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा संगठन की मॉग पर जो 15 घोषणाएँ की गयी थी, उनमें से 12 वह मॉगें पूरी कर दी गयी हैं,बाकी मांग को भी पूर्ण कराया जाए वही शेष 30 सूत्री मांग पत्र पर भी विशेष ध्यान देते हुए उसे पर पहला कराकर मांगे पूरी कराया जाए इस मौके पर गोपीनाथ गिरी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष , राजेश सिंह संगठन महासचिव , अखिलेश सिंह संगठन संयोजक , गणेश ठाकुर संगठन सचिव , रमेश सिंह अध्यक्ष मुरादाबाद मंडल , राकेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।