नवागंतुक बीएसए से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने की शिष्टाचार भेंट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सोनभद्र जनपदीय ईकाई द्वारा नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय से एसएसए कार्यालय मे परिचयात्मक शिष्टाचार मुलाकात की गई। महिला विंग महामंत्री शशिबाला सिंह, उपाध्यक्ष ममता पाण्डेय व मेघा सौनकिया द्वारा बीएसए का बुके से स्वागत किया गया। तत्पश्चात महामंत्री इन्दुप्रकाश सिंह द्वारा सभी सदस्यों का परिचय कराया गया। मण्डल अध्यक्ष अखिलेश वत्स ने जनपदीय भोगोलिक असमानता, चुनौतियों आदि से अवगत कराते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की रीति नीति से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी साथियों सहित बीएसए महोदय को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह के साथ महासंघ की स्मारिका “इंडिया से भारत की ओर” और स.का. अरूणेश चन्द्र पाण्डेय ने “वयं राष्ट्रांग भूता:” समर्पित किया। व.उपाध्यक्ष डा.वृजेश सिंह ने “सर्चलुक” शोध पत्रिका भी दी।
इस अवसर पर संगठन मंत्री गणेश पाण्डेय, संयुक्त महामंत्री रविकांत मौर्य, जिलामंत्री देवेंद्र गंगवार, मीडिया प्रभारी सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी आनन्द देव पाण्डेय, संयुक्त मंत्री कमलेश गुप्ता व कमलेश विश्वकर्मा, स.का.संदीप तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष नगवां दिलीप पाठक, दिनेश कुमार दूबे, संजीव कुमार, अभिषेक पाण्डेय सहित सभी शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।