गांव में निकल रहे कूड़े से बनेगा खाद, उन्नत करेगा गांव : नमिता शरण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

20 लाभार्थियों को शौचालय निर्माण की स्वीकृति पत्र प्रदान हुए।

अमित मिश्रा

सोनभद्र। स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत जनपद में विभिन्न कार्यक्रम कराए जा रहे हैं जिसमें साफ–सफाई, शौचालय के निर्माण के साथ ही लोगों को सफाई और कूड़ा के निस्तारण के लिए जागरूक किए जाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इसके क्रम में जिला पंचायत अधिकारी नमिता शरण ने शनिवार को विकास खण्ड दुद्धी के ग्राम डाल पीपर में आर आर सी (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र) का शिलान्यास किया तथा इस ग्राम के 4 लाभार्थियों को शौचालय निर्माण का स्वीकृति पत्र दिया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत बाघडू में निर्मित आर आर सी का लोकार्पण भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता एवं जिला पंचायत अधिकारी नमिता शरण और राम विकास खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डीपीआरओ नमिता शरण द्वारा लोगों को यह बताया गया कि सभी ग्राम पंचायत में आरसी का निर्माण हो रहा है जिसमें गांव के कूड़े कलेक्शन कर वहां पर छटनी का कार्य किया जाना है। उक्त के उपरांत कूड़े से खाद बनाए जाना तथा कूड़े को रिसाइकल करने हेतु विभिन्न स्थानों पर भेजा जाना है। ग्राम पंचायत में कूड़े के कलेक्शन हेतु ई – रिक्शा की व्यवस्था की गई है जो प्रत्येक दिन सुबह निश्चित रूप चार्ट के अनुसार जाएगा एवं घर-घर से कूड़ा इकट्ठा करेगा। जिला अध्यक्ष नन्द लाल गुप्ता जी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सभी गांव में शहरों की तरह कूड़ा उठाने और साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है।
हमारे जनपद में भी सभी गांव में ऐसी व्यवस्था हो रही है। आप सभी लोग कूड़े को बाहर न फेंक कर ई रिक्शा गाड़ी में कूड़ा दें तथा अपने घर का कचरा कूड़ेदान में ही डालें। इसके साथ ही 20 लाभार्थियों को शौचालय निर्माण की स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया इन लाभार्थियों के खाते में शौचालय निर्माण हेतु प्रथम किस्त की धनराशि ₹6000 प्राप्त हो गई है। लाभार्थियों को यह बताया गया कि शौचालय निर्माण की धनराशि प्राप्त हो गई है आप अपने शौचालय का निर्माण पूर्ण कर लें।
स्वीकृति पत्र में पहली बार एक अच्छी व्यवस्था पंचायत राज विभाग द्वारा यह की गई है कि इसमें शौचालय का नक्शा भी बना है शौचालय का निर्माण इस नशे के अनुसार कराया जाना है क्योंकि गांव में दो गड्ढे का शौचालय निर्मित होना है। शौचालय का एक गड्ढा भरने के उपरांत दूसरे गड्ढे का प्रयोग होता है तथा दूसरा गड्ढा भरने तक पहले गड्ढा का मल डी कंपोस्ट होकर गड्ढा प्रयोग योग्य बन जाता है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान डाला पीपर जगपतिया, ग्राम प्रधान बधाडू अब्दुल्ला सचिव घनश्याम, अरुण वर्मा एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव डीसी अनिल केशरी, खण्ड विकास अधिकारी राम विलास के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment