अमित मिश्रा
ब्रेकिंग
सोनभद्र । सपा से कई दावेदार आए सामने।
सपा से तीन दावेदारों ने पर्चा खरीदारी से गहराया सस्पेंश।
पूर्व सांसद और दो पूर्व विधायकों की तरफ से सपा के नाम पर पर्चा खरीदा।
सपा मे टिकट को लेकर सस्पेंश खासा गहरा।
रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित 80 के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 14 मई है।
सपा की तरफ से राबटर्सगंज संसदीय क्षेत्र के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है।
भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार सपा में जाने से चुनावी समीकरण ने नया मोड़ ले लिया ।
बसपा ने पहले से ही धनेश्वर गौतम को उम्मीदवार घोषित कर रखा है।
अपना दल (एस) ने हाई प्रोफ़ाइल ड्रामे के बाद सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहु विधायक रिंकी कोल को दिया टिकट।