रितिक द्विवेदी
पीलीभीत(उत्तर प्रदेश)। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया,जिसमे तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 35 लोग घायल हो गए। इस सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हो गए। जिसमें 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। ये सभी लोग मेरठ से मजदूरी कर अपने गृह जनपद लखीमपुर को जा रहे थे। हादसे का कारण चालक क़ो झपकी आना बताया जा रहा है। हादसा थाना गजरौला क्षेत्र के असम हाईवे पर हुआ है।
बताया जा रहा है मेरठ से काम निपटाकर करीब 50 श्रमिक डीसीएम में सवार होकर अपने घर वापस लखीमपुर खीरी लौट रहे थे। तभी ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। हादसे मे डीसीएम चालक सरजीत औऱ दो महिला समीना औऱ कुमारी रेशमा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को काटकर ड्राइवर के शव को बाहर निकाला औऱ सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी लगते ही अफसर भी अलर्ट हो गए औऱ मौके पर पहुंचकर डीएम-एसपी ने घायलों का हाल जाना है। एसपी ने बताया कि चालक को नींद की झपकी आने से हादसे की आशंका है। घायलों को बेहतर इलाज दिलाया जा रहा है।