प्रशासनिक वाहन के धक्के अधेड़ महिला हुई घायल।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

सलखन सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत करगरा मीतापुर मुख्य मार्ग स्थित चिरहुली मोड़ के समीप शनिवार दोपहर मे प्रशासनिक अधिकारी ब्लोरो के धक्के से अधेड़ महिला गिर कर अचेत हो गई । जिसकी जानकारी पूर्व प्रधान बेलकप धर्मेन्दर कुमार मौर्या को होने पर तत्काल उसे उठा कर सुरक्षित स्थान पर उसका निजी चिकित्सक व्दारा इलाज कर दवा कराया।इसके पश्चात प्रधान ने बताया कि महिला के सर नाक पर चोट आ जाने के कारण विछिप्त ढंग से व्यवहार कर रही थीं ।अपने परिजनो नाम भी बताने में असमर्थ थी।प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि महिला को धक्का लगने के पश्चात गाड़ी से सिपाही उतरे पुनः महिला को देख कर गाड़ी लेकर फरार हो गये।

Leave a Comment

518
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।