Search
Close this search box.

दो विधानसभा में बंटी सड़क हुई खस्ताहाल,रहवासी हो रहे परेशान,विधायक को सौंपा ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सदर विधायक भूपेश चौबे ने जर्जर सड़क का निरीक्षण किया और जल्द ही सड़क बनवाने का आश्वसन जनता को दिया

सीसी रोड़ व नाली निर्माण की मांग फिर हुई तेज

लोकसभा चुनाव में स्थानीय लोगो ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार किया था।

सोनभद्र। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली हार ने अब जनप्रतिनिधियों की आंखों पर बंधी मोदी नाम की गांधारी पट्टी हट गई है,जिसका परिणाम है कि चुनाव परिणाम आने के बाद से ही सदर विधायक रावर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र मूल समस्याओं के समाधान में जुट गए है। अब उनको डर सताने लगा है कि आगामी वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उनसे भी लेखा-जोखा न मांग ले।

आज जनपद की एकमात्र नगरपालिका सोनभद्र के राजा लाखन बाबा मंदिर से पुसौली सम्पर्क सड़क मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगो ने जनता दर्शन में विधायक भूपेश चौबे से मुलाकात कर सड़क बनवाने की मांग किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने इस जर्जर सड़क के निर्माण की मांग सदर विधायक से करते हुए उन्हें मांग पत्र भी सौंपा।

विकास नगर के रहवासी राजीव गौतम, संतोष सिंह, सुरेन्द्र जायसवाल, चंदन शर्मा, अमित सिंह, आकाश मिश्रा, अरुण प्रताप सिंह, अजीत सिंह, संतोष मौर्या ने विधायक को अवगत कराया की विकास नगर कालोनी में राजा लाखन बाबा मंदिर से पुसौली सम्पर्क मार्ग जो की विगत दस सालों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उक्त मार्ग पर कई जगह बड़े-बड़े गड्डे हो गए है। बारिश के दिनों में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल भरा सफर रहता है।

इस सड़क का आलम यह है की उक्त मार्ग पर गाड़ियां लोग लाने से डरते है। उक्त मार्ग पर सीसी रोड़ व सीसी नाली का निर्माण कराया जाना आवश्यक रहेगा। सड़क न बनने से लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है।वही लोगों का कहना है कि बरसात से पहले सड़क नही बनी तो आंदोलन को बाध्य होंगे। 

आज सदर विधायक भूपेश ने जानकारी दी पूर्व में यह सड़क डूडा से बनी थी। उक्त सड़क आधा राबर्ट्सगंज विधानसभा और आधा घोरावल विधानसभा होने की वजह से कुछ समस्या आ रही है।

उन्होंने ईओ नगर पालिका, डूडा के अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल सड़क निर्माण प्रक्रिया शुरू कराने और मेरा प्रयास रहेगा की सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द हो।

Leave a Comment

News Express Bharat
86
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat