Search
Close this search box.

नीट यूजी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों से सौपा ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

राष्ट्रपति नामित ज्ञापन एसडीएम ओसी को सौपा

सोनभद्र। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत सोनभद्र जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में नीट यूजी 2024 परीक्षा को रद्द करने की राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।

जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और नीट परीक्षा में हुई धांधली के आरोप लगाते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए और जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया। प्रेस को दिए बयान में शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में आज देश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ता नीट यूजी 2024 की परीक्षा में हुई कथित धांधलियों पेपर लीक के मामले को लेकर छात्रों के हित की लड़ाई लड़ रहे हैं जिसके क्रम में हम सब अपने राष्ट्रीय नेता द्वारा की गई मांग को दोहराते हैं ।

कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लागू करके युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का वादा किया था कांग्रेस पार्टी सरकार से यह मांग करती है कि नीट यूजी 2024 की परीक्षा को रद्द करते हुए एनटीए से कराई गई सभी परीक्षाओं की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए साथ ही कांग्रेस पार्टी यह भी मांग करती है कि युवाओं के भविष्य को रौदने का प्रयास करने वाले शिक्षा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही इन सभी धाधलियो की जिम्मेदारी लेते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री अपने पद से तत्काल इस्तीफा दें । आगे कहा कि अपने जननायक नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता छात्रों, नौजवानों,युवाओं,बेरोजगारों और किसानों के न्याय और हित की लड़ाई लड़ता रहेगा। जितेन्द्र पासवान और बृजेश तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव छात्रों के हित और उनके न्याय की लड़ाई लड़ती रहेगी ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, प्रदेश सचिव इंजीनियर जितेंद्र पासवान, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी, दयाशंकर देव पांडे, श्रीमती संगीता श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गोपाल स्वरूप पाठक, ब्लॉक चतरा के अध्यक्ष निगम मिश्रा, रावटसगंज ब्लॉक के अध्यक्ष अमरेश देव पांडे, पीसीसी सदस्य आशुतोष दुबे इंटक मजदूर संघ के नेता हरदेव नारायण तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव बाबूलाल पनिका, शहर कांग्रेस कमेटी के अजीत बियार, लाल बहादुर वर्मा, राधेश्याम पटेल, राजेश यादव यूथ कांग्रेस के सूरज वर्मा श्रीकांत मिश्रा, अंशु मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
16
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat