Search
Close this search box.

छठ घाट की सफाई कर रहे है सन क्लब सोसायटी के सदस्य ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र) । आगामी छठ पर्व के मध्येनजर झारखंड‌‌ – उत्तर प्रदेश को विभक्त करने वाली सततवाहिनी नदी के तट पर स्थिती भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज का खेल मैदान व छठ घाट की साफ सफाई आज सुबह से ही सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता व संयोजक अजय कुमार गुप्ता की निगरानी में जोर-जोर से शुरू हो गया।


क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों के आर्थिक सहयोग से बीते लगभग 25 वर्षों से लगातार क्लब के द्वारा छठ पर्व पर छठ घाट को पूरी तरह से साफ सफाई व व्रत करने वाली माता बहनों के लिए विशाल टेंट, तंबू लगवाया जाता है,

पूरी रात्रि दूर से आए कलाकारों के द्वारा झांकी व स्थानीय विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराई जाती है। संयोजक अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष भी छठ घाट पर क्लब के द्वारा निर्मित विशाल सूर्य मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है,

तथा पूरे छठ घाट परिक्षेत्र को भरपूर रोशनी देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है इस वर्ष छठ पर्व के दिन मंत्री का भी आगमन होने का पूरा उम्मीद है।

Leave a Comment

News Express Bharat
291
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat