अमित मिश्रा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इंकलाबी नारों के साथ शहीद ए आजम भगत सिंह को किया याद
सोनभद्र। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर इंकलाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारे लगा कर भगतसिंह को याद करते हुए उनके विचारों को आत्मसात किया। जन्मदिन पर पार्टी कार्यालय पर आयोजित वैचारिक परिचर्चा में पार्टी जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा ने भगत सिंह के जीवनकाल और आजादी के दौर में उनकी क्रांतिकारी तेवर वाली भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि आज भी देश को भगतसिंह जैसे क्रांतिकारी विचारों पर अमल करने की जरूरत है। जिनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय उपमहाद्वीप में शहीद ए आज़म का दर्जा सिर्फ व सिर्फ भगतसिंह को ही हासिल है।
वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में साम्राज्यवाद रुपी बाजारवाद के चलते मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लूट खसोट अपने चरम पर है, जिसे केवल भगतसिंह के विचारों से ही रोका जा सकता है। देश में लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी के चलते बेकारी और लोगों की बदहाली में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसे दूर करने और अमर शहीदों के सपनों का भारत बनाने का प्रयास तो नहीं हो रहा है, बल्कि उल्टे अमर शहीदों के बलिदानों को एवं उनके विचारों को इतिहास के नेपथ्य में डालने का सचेत प्रयास हो रहा है।
इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड आरके शर्मा, हृदय नारायण गुप्ता, बुद्धि राम खरवार, विरेन्द्र सिंह गोंड, प्रेम चंद्र गुप्ता, अमर नाथ सूर्य, बाबूलाल चेरो, कमला प्रसाद, मुन्ना राम, मोहम्मद खालिद, सुनील सोनी, राम अधार कोल , चुनमुन, करन सोनी व मो. आरिफ़ आदि पार्टी के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।