जायरीनों पर मनबढो ने किया लाठी-डंडे से हमला,पांच लोग हुए घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन गुप्ता

जायरीन खा रहे थे पकौड़ी , बगल के दुकानदार से बैठने को लेकर हुआ विवाद

मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। विंध्याचल थाना क्षेत्र के कंतित स्थित ख्वाजा इस्माइल चिश्ती के दरगाह पर आये भदोही के जायरीनों पर मनबढ़ो ने हमला कर दिया। हमले में छुरी, राॅड और डंडे से किए गए वार में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में हयान, फरहान, साहिल जावेद और राजा शामिल हैं। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक उपचार कराया। सभी जायरीन भदोही जनपद औराई थाना क्षेत्र के घोसिया के निवासी हैं। पीड़ितों ने मामले की लिखित तहरीर थाना विंध्याचल कोतवाली को दे दी है

पड़ोसी जनपद भदोही के घोसिया निवासी मुस्लिम परिवार महिलाओं के साथ बृहस्पतिवार को मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल में स्थित ख्वाजा स्माइल की कंतित दरगाह पर आए थे। चादर चढ़ाने के बाद सभी ने पास के ही दुकान से पकौड़ी खरीदा और खाया। उनके बैठने पर दुकानदार ने आपत्ति की और लोगों को जबरन हटाने लगा। इतना ही नहीं साथ में आयी वृद्ध महिला को धक्का दे दिया । जिस पर साथ में आए पुरुषों ने विरोध किया तो दुकानदार आक्रोशित हो गया और छुरी निकाल कर मारने के लिए दौड़ा। यह देख अस पास के कई अन्य लोग जुड़ गए और बाहर से आये लोगों पर राड और डंडे से हमला कर दिया गया । हमले में दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है ।

वही सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों का स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया। पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं। पीड़ितों ने महिलाओं पर हमले का विरोध जताया।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।