अमित मिश्रा
समर कैंप का खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया शुभारंभ
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद के सरकारी विद्यालयों के बच्चे भी अब समर कैम्प के माध्यम से मनोरंजन करने के साथ ही शिक्षा और खेल की भावना विकसित किया जाएगा। आज विकास खण्ड घोरावल कणप्राथमिक विद्यालय हिरनखुरी में बच्चों को शिक्षा के साथ – साथ मनोरंजन एवं खेल भावना विकसित करने हेतु समर कैम्प का आयोजन किया गया।
समर कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार व ग्राम प्रधान सियाराम यादव द्वारा फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम के शुरुआत में वाग्देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को समर कैंप की उपयोगिता के बारे में बताते हुआ कहा कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु उनके पाठ्यचर्या का एक हिस्सा है। विद्यालय में बच्चों द्वारा रस्साकशी प्रतियोगिता, वी कुर्सी दौड़ का भी आयोजन कराया गया जिसमे बच्चों ने बड़े ही उत्साह से प्रतिभाग किया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि समर कैंप में कला, क्राफ्ट, जीवन कौशल, नाटक, नृत्य, संगीत, खेल, आत्मरक्षा, सड़क सुरक्षा समेत कई गतिविधियों को कराया जायेगा।
इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्राधानाध्यापक सुनील कुमार मौर्य, सहायक अध्यापक शिवम कुमार, अजय कुमार मौर्य, जितेंद्र कुमार कुशवाहा, संजू आदि उपस्थित रही।