अमित मिश्रा
चोपन (सोनभद्र) । चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत सलखन नौका टोला, सोमवार को महारानी विरागंना दुर्गावती स्मारक के प्रागंण म़ें गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी महारानी विरागंना दुर्गावती460 वी शौर्य दिवस आदिवासी वन बन्धुओं महिला पुरुष बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास धुमधाम के साथ मनाया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि लीला सिंह गौड़ ब्लाक प्रमुख द्वारा महारानी विरागंना दुर्गावती के स्मारक मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।इसके पश्चात आदिवासी परम्मपराओ के अनुसार पुजा अर्चना कर सांस्कृतिक आदिवासी लोक नृत्य गीतों का आयोजन किया गया।
इसके पश्चात विशिष्ट अतिथियों द्वारा महारानी विरागंना दुर्गावती के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि महारानी विरागंना दुर्गावती अपनी मातृभूमि और आत्म रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था।रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर भारत सरकार व्दारा 24 जून 1988 को उनके सम्मान म़ें डाक टिकट जारी किया था।जो इतिहास के पन्नों म़ें आज भी अंकित अमर है।
इस अवसर पर मुख्य रुप से अरविंद सिंह गोड़ प्रधान प्रतिनिधि ,संयोजक,शिव श़कर सिंह गोड़,रमाशंकर सिंह गोड़ ,ओम प्रकाश,बहादुर, अमरनाथ सिंह गोड़ श्याम नारायण सिंह गोड़,मंजू देवी, सरस्वती देवी,विफनी देवी,मुन्नी देवी सहदेव ,रमेश ,धर्मेन्दर, गुलाब गोड़ इत्यादि लोग उपस्थित थे।