बिजली के एक मुस्त समाधान योजना का लाभ उठाने को किया जागरूक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। बिजली विभाग के अवर अभियंता अरविंद कुमार ने अपने समस्त बिजली विभाग टीम के साथ चुर्क नगर के विभिन्न वार्डों में हर घर जा कर ओटीस एक मुफ्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। रैली में विद्युत उपभोक्ताओं को बैनर, पोस्टर व अनाउंसमेंट के माध्यम से ओटीएस योजना की जानकारी दी गई। योजना की जानकारी देते अवर अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि विद्युत बिल में सरचार्ज में छूट की योजना ओटीएस आ गया है जो 15 दिसम्बर से लागू हो जाएगी जो 31 जनवरी तक चलेगी इसयोजना के तहत उपभोत्ता अपना बिल सरचार्ज माफ कराकर जमा कर सकते हैं खासकर जिन उपभोक्ताओं का बकाया पांच हजार रुपये तक का है वह शत प्रतिशत व्याज की छूट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता बकाए बिल को आसान किश्तों में भी भुगतान कर सकते हैं इस दौरान अवर अभियंता अरविंद कुमार, टीजी टु रंजन शर्मा, संविदा लाइनमैन जय प्रकाश, दारा संजय, पिंटू, लवकान्त सहित अन्य विद्युतकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।