Search
Close this search box.

प्रेमी युगल कुआं में कूदे,ग्रामीणों ने बचाया और करा दी रीति रिवाज से शादी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्र

सोनभद्र। जनपद के बभनी थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल कुआं में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन समय रहते ही दोनों को बचा लिया गया और रात भर चली पंचायत के बाद दोनों के माता-पिता की मौजूदगी में जनजाति रीति रिवाज से शादी करा दी गई।

विकास खण्ड बभनी के एक गांव में दो प्रेमियों ने कूद कर जान देने का प्रयास किया , दोनो गहरे कुएं में कुद गये। जिन्हें सीढ़ी के माध्यम से बाहर निकाला गया।  कुएं में कूदने से लड़की के चेहरे पर काफी चोट लगी थी। वही रात भर गांव वालों ने पंचायत कर दोनों के परिवार की रजामंदी व मौजूदगी में आज गोंड समाज के रिति-रिवाज से विवाह करा दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी युवक दुद्धी क्षेत्र का रहने वाला है जो विगत दो वर्षों से युवती से उसका प्रेम संबंध था। बीती रात  प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया और दोनों आपस में मिलने के बाद यह फैसला लिया की हम दोनों जीवनसाथी नही बन सकते तो क्या हुआ साथ मर तो सकते है।यही फैसला करके दोनों ने कुए में कूद कर जान देने की कोशिश किया लेकिन युवती का भाई ने उन्हें कुंआ में कुदते देख लिया और दोनों की जान बच गई। वही रात भर चली पंचायत के बाद प्रेमी व प्रेमिका के माता पिता की मौजूदगी मे शादी करा दी गयी।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat