अमित मिश्रा
ब्रेकिंग..
सोनभद्र। जनपद में पिछले 15 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जनजीवत हुआ प्रभावित।
सड़कों पर पानी भरने से आवागमन हुआ बाधित , कई इलाकों में सड़को पर पेड़ गिरने से बिजली सप्लाई 5 घंटे से बाधित।
जिले में पिछले 15 घंटे में कुल 264 एमएम की हुई बरसात।
जनपद में सबसे ज्यादा दुद्धी तहसील में 95 एमएम, सदर तहसील में 81 एमएम।
स्टेट हाइवे हाथीनाला – नारायणपुर मार्ग पर उरमौरा के पास सड़क भरा पानी।
धंधरौल बांध के सभी 22 गेट फिर खोल दिए गए हैं।
नगवां बांध के सभी भी नौ गेट खुल गए हैं।
मांची थाने को जाने वाले मार्ग पर पानी लगने से सड़क सम्पर्क कट गया है।
कोन- खरौधी से झारखंड को जाने वाले मार्ग की पुलिया पर तीन फ़ीट पानी चल रहा है।