Search
Close this search box.

कर्मा ब्लॉक के कोटेदारों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा पत्र

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। घोरावल सोनभद्र ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले मंगलवार को तहसील क्षेत्र के घोरावल और कर्मा ब्लॉक के कोटेदारों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को लाभांश बढ़ाने व मानदेय देने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल ने बताया कि अन्य प्रदेशों में ₹200 प्रति कुंतल कमिशन दिया जाता है जबकि उत्तर प्रदेश में मात्र 90 रुपया प्रति कुंतल कमीशन दिया जाता है, प्रदेश सरकार सौतेला व्यवहार अपना रही है जबकि गुजरात में ₹20000 मानदेय प्रतिमाह दिया जाता है। उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी ₹200 प्रति कुंतल या ₹20000 मानदेय दिया जाए। हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो 4 दिसंबर को हम जवाहर भवन लखनऊ का घेराव करने हेतु बाध्य होंगे। तहसील क्षेत्र के उपस्थित दर्जनों कोटेदारों ने बताया कि कोटेदार गांव में आयुष्मान कार्ड, यूनिट की फीडिंग व केवाईसी सहित अन्य कार्य निः शुल्क करते हैं । तथा सरकार द्वारा कोविड काल से ही खाद्यान्न का वितरण निः शुल्क कराया जा रहा है। कोटेदार अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुए सरकार के दिशा निर्देशों में ई-पास मशीन से ईमानदारी के साथ खाद्यान्न वितरण कर रहे हैं। इस दौरान सुरेंद्र सिंह, काशीनाथ, अशोक कुमार,विनोद यादव,विजय गुप्ता रामलाल विश्वकर्मा, रामबली, संतलाल, मनोज गुप्ता ,रमाशंकर पुष्पराज व सुरेश ऊर्फ बाबा जी आदि दर्जनों कोटेदार उपस्थित रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
291
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat