जनरथ बसों का सोनभद्र नगर से हो संचालन,एआरएम को कांग्रेसजनों ने सौपा ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जनरथ/शताब्दी बसों का संचालन रात्रि में शहर राबर्ट्सगंज के बीच से /फ्लाईओवर के नीचे से होना हो सुनिश्चित-आशु

0- रात्रि में 12:00 से 4:30 बजे के बीच में आती है बसे

0-कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने रोडवेज एआरएम विश्राम को ज्ञापन सौप यह मांग किया कि जनरथ व शताब्दी बस जो सोनभद्र नगर से होकर रात्रि वापसी में निकलती हैं। वह मनमाने रवैया के तहत चंडी होटल पर यात्रियों को उतार देते हैं बहुत बार ऐसा भी होता है कि वहां से आटो व रिक्शा नही मिल पाते हैं। उस स्थिति में बच्चे, बूढ़े, महिलाओं, आम जनमानस को पैदल ही सफर करना पड़ता है।

बरसात के दिनों में पानी बरसने पर उनका आना-जाना बहुत ही मुश्किल हो सकता है ,वही जाड़े के समय में ज्यादा कुहरा होने पर सामने दिखता नहीं और कोई भी घटना व दुर्घटना इन यात्रियों के साथ भी घटित हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। आशु दुबे ने कहा कि अगर देखा जाए तो किसी भी मौसम में इस तरीके से रास्ते में ही छोड़ देना सही नही है क्योंकि रात्रि के समय में कोई भी घटना घटित हो सकती है और उतनी रात को हर व्यक्ति सक्षम नहीं है कि वह अपने साधन से अपने आवास तक पहुंच सके।

इस विषय पर पहले भी ज्ञापन दिया गया था तो कुछ दिन के लिए बसे शहर के नीचे से गई थी फिर बाद में यह सब मनमाने तरीके से फ्लाई ओवर के ऊपर बाहर से ही निकल जाया करते हैं। रात्रि के समय में सहर की सब दुकान बंद रहती हैं। फ्लाई ओवर के नीचे से भी बहुत ज्यादा आवागमन नहीं रहता है बहुत ही आराम से यह बसे शहर के बीच से /फ्लाई ओवर के नीचे से निकल सकती हैं उससे यात्रियों को भी अपने स्थान पर पहुंचने में सुविधा मिलेगी और दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी कम रहेगी।

इसी के बाबत रोडवेज एआरएम से मांग किया गया कि जल्द से जल्द इस पर विचार कर व्यवस्था लागू की जाए।

मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा, दीपक कोहली, श्रीकांत मिश्रा, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

428
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।