शेयर मार्केट, दीपावली के मूहुर्त ट्रेडिंग में निवेशक हुये मालामाल, ₹3.39 लाख करोड़ का मुनाफा, सेंसेक्स 335 अंक चढ़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेयर बाजार में आज 1 नवंबर को शुभ मूहुर्त कारोबार के दौरान शानदार तेजी देखने को मिली। शाम 6 से 7 बजे तक हुए स्पेशल कारोबार में सेंसेक्स 335 चढ़ गया। वहीं निफ्टी भी 24,300 के पार पहुंच गया। बाजार में तेजी चौतरफा रही । इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज महज के कुछ घंटे के कारोबार में लगभग 3.23 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ

शेयर बाजार में आज 1 नवंबर को शुभ मूहुर्त कारोबार के दौरान शानदार तेजी देखने को मिली। आज शाम 6 से 7 बजे तक हुए स्पेशल कारोबार में सेंसेक्स चढ़ कर 335 अंक तक पहुंच गया । वहीं निफ्टी भी 24,300 के पार हो गया। बाजार में चौतरफा तेजी रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमशः 0.69 फीसदी और 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज महज के घंटे के कारोबार में करीब 3.39 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। आज के कारोबार के दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक खरीदारी ऑटो, ऑयल एंड गैस, रियल्टी और यूटिलिटी शेयरों में देखने को मिली।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 335.06 अंक या 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 79,724.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 99 अंक या 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 24,304.35 के स्तर पर बंद हुआ।

मुहूर्त पर बीएसई मे लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 1 नवबर को बढ़कर 448.10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 31 अक्टूबर को 444.71 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.23 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.23 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

Leave a Comment

451
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।