अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में आज दोपहर में चोपन थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 5A हाथीनाला-नारायनपुर के मालोघाट टोल प्लाजा के पास दो बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने मालोघाट स्थित टोल प्लाजा की एम्बुलेंस की सहायता से तीन घायलों को इलाज के लिए सीएचसी चोपन भेजा गया । जबकि एक घायल को सीएचसी दुद्धी के लिए भेजा गया। चोपन सीएचसी में प्राथमिक इलाज़ के बाद दो घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया और एक घायल का इलाज सीएचसी चोपन चल रहा है। दोनो बाइक सवार घायल नशे में धुत बताये जा रहे है।
वही सीएचसी चोपन में इलाज के लिए भेजे गए सभी घायलों में विकास पुत्र राजेश 22 वर्ष, कमलेश पुत्र श्रीराम 35 वर्ष और दिनेश पुत्र राम अवतार 32 वर्ष चोपन थाना क्षेत्र के भवानी कटरिया के निवासी बताये जा रहे है। वही सीएचसी दुद्धी में भर्ती घायल नवीन पुत्र फूलचंद निवासी चुर्क थाना रॉबर्ट्सगंज का बताया जा रहा है।
वही डॉ फैज अहमद ने बताया कि मालोघाट स्थित टोल प्लाजा के एंबुलेंस की सहायता से तीन घायलों को चोपन सीएससी लाया गया उसमें से एक कमलेश पुत्र श्रीराम निवासी कटरिया की हालत ज्यादा गंभीर थी उसके सिर में काफी गंभीर चोट लगी थी जिसका इलाज करके आगे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि दूसरे घायल विकास पुत्र राजेश को भी रेफर किया गया है। तीसरे घायल का इलाज चोपन सीएचसी में ही चल रहा है। कोई भी घायल घटना के बारे मे बताने की स्थिति में नहीं है क्योंकि सभी नशे की हालत में थे।