Search
Close this search box.

किसानों की समस्याओं पर सोन पंप कैनाल का किया निरीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के किसानों की समस्याओं को लेकर के जो विषय मंत्री स्वतंत्र देव को बताई गई थी तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने टीम गठित की और प्रदेश महामंत्री भाजयुमों देवेंद्र भाई पटेल के निगरानी में ओबरा बांध खंड ओबरा के अधिशासी अभियंता,सोन यांत्रिक निर्माण खंड वाराणसी के अभियंता और अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड रावटसगंज की संयुक्त टीम ने सोन पंप कैनाल का निरीक्षण किया निरीक्षण किया साथ ही ओबरा डीह बंधी, केरवाखाड़ बंधी, गुरदह बंधी का निरीक्षण किया जिसमें सोन पंप कैनाल के पास बने सब स्टेशन में वर्तमान में 10-10 एमबीए के तीन ट्रांसफार्मर लगे हैं जिसके कारण से बिजली कटने पर पानी की आपूर्ति बंद हो जाती है एक पंप बंद होने से दूसरा पंप का पानी ओवर फ्लो कर जाता है निरीक्षण में यह पाया गया कि यदि 20-20 एमबीए के दो ट्रांसफार्मर संयुक्त रूप से लग जाएं तो सभी पंपों पर बिजली आपूर्ति एक समान और एक साथ मिलेगी जिससे सभी पंप एक साथ संचालित हो सकेंगे और सभी 6 पंप एक साथ चल सकेंगे।

वहीं गुरादह में सोन नदी के पास से एक लिफ्ट लगाकर उपरोक्त बंधियों में पानी गिराने का प्रस्ताव बना जो अति शीघ्र शासन को भेज कर इस काम को पूरा कराया जाएगा इसी के साथ सोन पंप कैनाल में चल रहे पंपों के विस्तार पर भी चर्चा हुई अति शीघ्र छह पंप और चालू किए जाएंगे कुल 12 पंप हो जायेंगे जिससे अति शीघ्र सोनभद्र जिले के किसानो को सिंचाई की समस्या से निदान मिल सकेगा!
प्रदेश महामंत्री देवेंद्र पटेल जी के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष चुर्क ओम प्रकाश यादव सभासद प्रभात सिंह पटेल मंडल महामंत्री अरुण चौबे मण्डल मंत्री दिनेश पटेल आलोक कुमार सिंह बिछिया से महेंद्र प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
15
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat