संवाददाता लकी केशरी
नौगढ़ (चंदौली) । के पोखरे पर गुरुवार की शाम को छठ पूजा की भव्य धूम दिखी। सैकड़ों छठ व्रती हाथों में जल लेकर अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए एकत्र हुए।
इस अवसर पर व्रतियों ने सूर्य देव से परिवार की सुख-शांति व समृद्धि तथा पुत्र प्राप्ति की मंगलकामना की। पोखरे के आसपास के क्षेत्र में छठ गीतों की धुन गूंथती हुई सुनाई दे रही थी।
व्रती महिलाएं और पुरुष अपने परिवार के साथ पोखरे पर पहुंचे और सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद छठ गीत गाते हुए अपने घरों की ओर चल दिए। इस पावन अवसर पर भक्तों की श्रद्धा और समर्पण का यह नजारा अत्यंत भावपूर्ण था।
प्रधान ने कहा, “छठ पूजा हमारी आस्था और भक्ति का पर्व है। हमने पुखरी की साफ-सफाई और सजावट की विशेष व्यवस्था की है ताकि भक्तों को कोई परेशानी न हो।”
ग्रामीणों ने प्रधान की पहल की सराहना की और कहा, “प्रधान जी की पहल से हमारी छठ पूजा और भी भव्य हो गई है। हमें उनका आभारी है।
इस अवसर पर भक्तों की सुरक्षा में प्रशासन भी मौजूद थे।