जूतों से भी पिटवाऊंगा : संगीत सोम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)। भाजपा पूर्व विधायक संगीत सोम का विवादित बयान हुआ वायरल……जूतों से भी पिटवाऊंगा

भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो एक्सिडेंलटल हिन्दू है , वो हिन्दू है नही,,,उनमें ब्लड तो इटली के है ,इस लिए वो इटली की भाषा बोलते है हिंदुस्तान की भाषा नही बोलते है,,,,,दरअसल वो हाल ही में राहुल गांधी द्वारा राममन्दिर उद्घाटन पर दिए गए बयान का जवाब दे रहे थे,,,,वही मंच से अपने उस ऑडियो का जिक्र किया जिसमें वो किसी अधिकारी को धमकाते हुए सुने जा रहे है,,,,,उस पर बोलना शुरू किया कि हा मेने ही धमकाया,,,लेकिन कम धमकाया,,अगर सही से काम नही करेंगे,,और कानून का पालन नही करेंगे,,तो पब्लिक के जूते से भी पिटवाउंगा,,,
संगीत सोम ने मंच क्षत्रिय समाज के लोगो से कहा की कमजोरी की बाते मत करिए,,,हमने तो देश को अखंड भारत बनाने के लिए अपनी जमीन और किले तक दान कर दिए है,,,में आपसे कहना चाहता हूं कि चंद गुंडों या चंद लोग इस देश को बांटने की। जुर्रत करेगा तो उसे करने नही देंगे

दरअसल संगीत सोम आज मुरादाबाद के मुंडापांडे इलाके में आयोजित क्षत्रिय समाज के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति पहुँचे थे

Leave a Comment