हिन्दू युवा वाहिनी ने मौलाना तौकीर रजा के बयान पर किया विरोध प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

भड़काऊ बयान देने मामले में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग

मीरजापुर। बरेली में मौलाना तौकीर रजा का अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर मीडिया के सामने बरेली में 21 जुलाई को बड़ी संख्या में हिंदू लड़के लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाने के बाद पढ़वाया जाएगा कलमा और नमाज, मौलाना की धर्मपरिवर्तन कराने की धमकी के बाद हिन्दु युवा वाहिनी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि मौलाना के खिलाफ कानुनी कार्यवाही करते हुए तत्काल गिरफ़्तार किया जाए क्योंकि इनके द्वारा एक विशेष धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के दुर्भावनापूर्ण और जानबूझकर इरादे किया गया कार्य है इससे आपसी सौहार्द भी बिगड़ सकता है हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से माँग करते हैं कि मौलाना को तत्काल गिरफ़्तार कर जेल भेजा जाए जिससे इस प्रकार की बात भविष्य में न हो सके।
निवर्तमान जिला संयोजक अमित श्रीनेत ने कहा कि सनातन ही एकमात्र धर्म है इस बात को मौलाना को समझ लेना चाहिए हम सनातनियों को उकसाने का कार्य मौलाना न करें वरना इसका परिणाम बुरा होगा हम एक हाथ में माला तो दूसरे में भाला लेकर चलने वाले लोग हैं जो जैसे चाहेगा उसके साथ वैसा करने के लिए तैयार हैं।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।