अमित मिश्रा
सोनभद्र। जिले में आज एक नए सैमसंग एक्सक्लुसिव स्टोर इशिका कम्युनिकेशन का उद्घाटन हुआ है यह स्टोर रॉबर्ट्सगंज के सिविल लाइन रोड में स्थित है। इस स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर सैमसंग के ZSM अविनाश पांडेय जी और ABM अनिल उपाध्याय जी सहित श्री प्रकाश गिरी जी और स्टोर के ओनर ऋषि गिरी जी उपस्थित रहे।
इस स्टोर में सभी प्रीमियम मॉडल के डेमो फोन उपलब्ध हैं, जिससे उपभोक्ता को फोन लेने से पहले ही फोन चलाने का अनुभव मिल सके। यह स्टोर सोनभद्र जिले में सैमसंग उत्पादों के सभी मॉडल के लिए एक महत्वपूर्ण स्टोर बनेगा ऐसी उम्मीद है।
सैमसंग के उत्पादों के लिए इशिका कम्युनिकेशन एक एक्सक्लुसिव स्टोर है।
इस स्टोर के उद्घाटन से सोनभद्र जिले में सैमसंग के उत्पादों के लिए एक नए युग की शुरुआत हुई है। यह स्टोर सैमसंग के उत्पादों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनने की उम्मीद है।