स्वच्छता अभियान का झूठा दावा कर रही सरकार:गिरीश पाण्डेय

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

घोरावल तहसील परिसर में गंदगी का अंबार साथ ही नगर पंचायत में भी नालिया जाम

पेयजल, शौचालय सहित तमाम व्यवस्था भगवान भरोसे

सोनभद्र, । स्वच्छता अभियान पर सरकार द्वारा किए जा रहे सभी दावों को धत्ता बता रही है घोरावल तहसील परिसर की यह तस्वीर। तहसील परिसर में आनेवाले आम लोगों के लिए न तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है और न ही परिसर में बने शौचालय की स्थिति उपयोग लायक ही है।


घोरावल तहसील परिसर का भ्रमण करने पहुंचे सोनभद्र विचार मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने बताया कि इतनी तेज धूप में दूर दराज से तहसील परिसर में आने वाले लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी देने के लिए लगा आर ओ प्लांट थूकदान बनकर रह गया है। इतना ही नहीं स्थानीय रहवासी अमरेश शुक्ला ने बताया कि तहसील परिसर में बने शौचालय में न तो पानी है और ना ही और ना ही साफ सफाई। वाइन गिरीश पांडे ने बताया कि इस संदर्भ में अधिवक्ताओं से भी वार्ता की गई के द्वारा बताया गया कि कई बार संबंधित अधिकारियों को इस विषय में पत्र देकर अवगत कराया गया इसके बाद भी केवल कागजी कार्रवाई कर कर कोरमा पूर्ति की जाती है जमीनी हकीकत पर कुछ और ही नजर आता है वही अधिवक्ता नेता वह ग्रामीणों का जिलाधिकारी की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि मामले में तत्काल संज्ञान लेकर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए समस्याओं का निजात दिलाने का कष्ट करें।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।