अमित मिश्रा
जिले में चल रहे अवैध कोचिंग के खिलाफ दिया गया ज्ञापन
0 जिले में व्याप्त विभिन्न शैक्षणिक समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र ने विरोध प्रदर्शन कर DIOS को सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र जिले के कार्यकर्ताओं ने जिले भर के शिक्षण संस्थानों एवं अवैध कोचिंग सेंटरों में व्याप्त अनियमित को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन कर 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक राष्ट्रवादी विचार धारा पर कार्य करने वाला एक छात्र संगठन है जो अपने निर्माण कार्य से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती चली आ रही है।और छात्र हित में सदैव कार्यरत है जिला भर में शिक्षा विभाग में व्याप्त अनियमितता, गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय, कोचिंग संस्थान, मानक की पूर्ति, जर्जर भवन, फीस वृद्धि, निजी प्रकाशन की पुस्तक, बालिकाओं हेतु उचित सुरक्षा व्यवस्था, खेल कूद हेतु उचित व्यवस्था, प्रयोग शाला, कंप्यूटर लैब, सीबीएसई एवं अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में अनियमितता, रिक्त शिक्षको की पूर्ति एवं सुरक्षा मानक के विपरीत चल रहें लाइब्रेरी एवं कंप्यूटर सेंटर की जांच, क्षमता से ज्यादा प्रवेश, संस्थानों की फायर सेफ्टी NOC जांच सहित तमाम विषयो के संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र जयराम सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दिया की यदि 07 दिवस के भीतर इन मांगों के ऊपर उचित प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की जाती है तो विद्यार्थी परिषद जिला भर में भारी संख्या में उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी। इस दौरान प्रांत जनजाति कार्य संयोजक मनमोहन निषाद, विभाग सह संयोजक सौरभ सिंह पंकज, प्रांत कार्यसमिति सदस्य कुंवर चतुर्वेदी, जिला संयोजक मृगांक दुबे, तहसील संयोजक घोरावल ललितेश मिश्र, फूलवंती गोंड,अनमोल सेठ, विश्वजीत साहनी, गोविंदा पठारी, वैभव पाण्डेय,सत्यम शुक्ला, रिषभ राज यादव, अनिकेत सिंह, संजय गोंड, श्याम पाठक, कुशाग्र दुबे, अभय शुक्ला एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।