महेन्द्र
मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के चिखुरिया गांव में फूड प्वायजनिंग से एक परिवार के चार लोगों की हालत बिगड़ने पर एम्बुलेन्स द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया जहा इलाज चल रहा है।
थाना क्षेत्र के चिखुरिया गांव निवासी 37 वर्षीय पारस नाथ रविवार की सुबह परवल के खेत मे उगे मशरूम को घर ले गए घर पर उसी मसरूम की सब्जी बनाई गयी जिसे खाने के बाद 40 वर्षीय पारस नाथ,35 वर्षीय पत्नी दीपिका,13 वर्षीय पुत्री श्रेया व 8 वर्षीय पुत्र ओम को उल्टी,दस्त के साथ पेट मे दर्द होने लगा सभी की हालत विगड़ गयी जिसपर परिजनो द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डाक्टर अनूप कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के चार लोग फूड प्वायजनिंग के शिकार हुए हैं।जिन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है सभी की हालत में सुधार हो रहा है।