अमित मिश्रा
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) । जैतीपुर में जमीन के विवाद में भाजपा नेता व व्यापारी नीलेश गुप्ता पर जानलेवा हमला करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। नीलेश कस्बे में विपिन गुप्ता की दुकान से बिजली के उपकरण लेने गए थे। उनके बेटे शुभम गुप्ता ने पुलिस को बताया था कि सामान खरीदने के बाद बाहर निकलते समय घात लगाए बैठे भैया लाल उर्फ गौरव गुप्ता, सौरभ, आकाश, विकास, रामसेवक गुप्ता, किशोरी यादव, सर्वेश कश्यप, हिंद पाल यादव ने लोहे की रॉड व धारदार हथियार से हमला कर दिया था। बेहोशी की हालत में परिजन उन्हें थाने लेकर आए। पुलिस ने जैतीपुर सीएचसी इलाज के लिए भेज दिया था। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। इधर, व्यापारी पर हमले से आक्रोशित कस्बे के व्यापारियों ने थाने पहुंचकर आंदोलन की चेतावनी दी थी। पुलिस ने आरोपी रामकिशोर यादव उर्फ किशोरी, सर्वेश कश्यप, हिंदपाल यादव, भैया लाल उर्फ गौरव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।