पीड़ित परिवार से मिल कर सांत्वना दिया भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ0 धर्मवीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। शुक्रवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह चंदेल के साथ कल सिल्थरी के कोलुहा मेंअरविंद चौहान की हुई हत्या के प्रकरण में मृतक के परिवार जनों से मिलकर परिवार को सांत्वना देते हुये कहा की हत्या करने वाले किसी भी कीमत पर बचने नही पायेंगे पुलिस बहुत जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करे जिसप्रकार से चौकी इंचार्ज ने महिलाओं व बच्चों को मारा पिटा है इस मामले की जाँच हो और उसे निलंबित किया जाय चौकी के सह पर अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचे जा रहे है यह चौकी इंचार्ज जहा भी रहा है भ्र्ष्टाचार किया है चाहे सुकृत हो या रेणुकूट जनता के हितो से कोई सरोकार नही होता है ऐसे लोग लगातार सरकार की छवि धूमिल करते चले आ रहे है ऐसे लोगो पे कड़ी करवाही हो, साथ में अंशु खत्री अशोक चौहान राजेश चौहान व अन्य कार्यकर्ता साथ रहे।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।