चुनाव जीतने के लिए बूथ का गठन आवश्यक: भागीरथी मौर्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जन अधिकार पार्टी की मासिक बैठक संपन्न

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जन अधिकार पार्टी की मासिक बैठक सिंचाई डाक बंगला परिसर में जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि नवनियुक्त प्रदेश प्रमुख महासचिव भागीरथी सिंह मौर्य व वाराणसी मण्डल प्रभारी सुमंत सिंह मौर्य भी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान नवनियुक्त प्रदेश प्रमुख महासचिव का जनपद के कार्यकर्ताओं ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रदेश प्रमुख महासचिव व वाराणसी मण्डल प्रभारी ने कहा  कि आगामी चुनाव में अगर हमे रिजल्ट अच्छा देना है तो हम सभी लोगो को गांव-गांव जाकर पार्टी के विचारधारा से लोगो को अवगत कराते हुए बूथ का गठन करना होगा। हमे चुनाव जीतना है तो बूथ का गठन अति आवश्यक है क्योंकि चुनाव जीतने का सबसे अच्छा और बेहतर तरीका है और इसलिए हम सभी लोग मिलकर बूथ का गठन जल्द से जल्द करे।


संगठनात्मक विस्तार करते हुए जयप्रकाश मौर्य जी को किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष,चंद्रमा सिंह कुशवाहा जी को जिला संरक्षक,राकेश जी को घोरावल विधानसभा 400 का महासचिव नियुक्त किया है।


इस मौके पर विजयमल मौर्य,श्रीपति विश्वकर्मा,रामनारायण प्रजापति,अनिरुद्ध,लक्ष्मण प्रसाद,बिनोद मौर्य,मनोज कुशवाहा, चंद्रशेखर आजाद,विजय,गुलाब,जय प्रकाश, सुभाष, भागवत, डा० जय प्रकाश सहित लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

491
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।