



वीरेंद्र कुमार
विण्ढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव विण्ढमगंज कोन मार्ग के ओझा पहाड़ी के स्थित मकान में संदिग्त परिस्थितियों में आग लगने के कारण लाखों का सामान सहित पूरा मकान जल गया आपकी सूचना पाते.ही 17 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाया ।
विण्ढमगंज बाजार निवासी प्रभा शंकर पांडे का ओझा पहाड़ी के पास खेत और मकान स्थित है आज दोपहर में उक्त मकान में आग लग गया मकान के पास पानी न होने के कारण मकान जल कर राख हो गया, प्रभा शंकर पांडे ने आग लगने सूचना 112 नंबर पुलिस को डायल करके दी सूचना मिलते ही 17 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आज पर काबू पा लिया ,लेकिन तब तक मकान पूरी तरह से चल गया था प्रभात शंकर पांडे ने बताया कि आज कैसे लगा समझ में नहीं आ रहा है क्योंकि यहां पर कोई भी रहता नहीं है उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण डीजल इंजन पाइप बर्तन सहित करीब दो से तीन लाख का सामान जलकर राख हो गया