अमित मिश्रा
सोनभद्र। जनपद में रायपुर थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे कलवारी – खलियारी मार्ग पर वैनी बाजार में चनोखर पुलिया के पास देशी, अंग्रेजी, बियर की दुकान के बगल में पुलिया के नीचे पानी में एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताया है।
जानकारी के अनुसार खलियारी निवासी राकेश पाण्डेय पुत्र रंगलाल पाण्डेय 35 वर्ष का शव आज सुबह पुलिया के नीचे मिला जिसकी पहचान मृतक के परिजनों ने फोटो देखकर किया। वही मृतक युवक के पिता ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व मेरा लड़का महुआ का ट्रक लेकर पहुचाने गया था और आज सुबह पुलिस द्वारा सूचना मिली की उसका शव पुलिया के नीचे मिला है। यह निश्चित रूप से मेरे बेटे की संयोजित तौर पर हत्या कर शव को फेंका गया है। मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा इसकी जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाए। वहीं मृतक के दो मासूम बच्चे हैं जिनका जीवकोपार्जन अब कैसे होगा इसकी चिन्ता लोगो को सताती रही।