अशोक
शव को रखकर परिजनो ने किया हंगामा
कौशाम्बी(यूपी)। जिले के सैनी कोतवाली इलाके के धारूपुर गांव में शव के अंतिम संस्कार को लेकर दो परिवार में जमकर विवाद शुरू हो गया,जमीन के विवाद मे परिजनो ने शव का अंतिम संस्कार नही किया और शव को रखकर परिजनो ने हंगामा शुरू कर दिया।परिजन शव को किसी और के घर के सामने दफनाना चाह रहे थे,विवाद की सूचना पर नायब तहसीलदार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया मगर नही माने।
पूरा मामला भूमिधरी जमीन और बंजर भूमि को लेकर उलझा रहा।