केन्द्र व प्रदेश की योजनाओं से हर पात्र व्यक्तियों लाभाविन्त किया जाय:निर्मला सिंह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य निर्मला सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी, जिला कारागार, आंगनबाड़ी केन्द्र पसही कला, आश्रम पद्धति विद्यालय घोरावल का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन द्वारा संचालित योजनाओं विषय मे जानकारी प्राप्त किया।

उन्होंने जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान महिला बंदियों से बात-चीत कर कारागार में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और स्मार्ट बोर्ड का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों के बच्चों को स्पान्सर योजना का लाभ दिलाया जाये। पूर्व से 6 बच्चों को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है और आज 6 बच्चों को स्पान्सर योजना के अन्तर्गत चिन्हांकन भी किया गया।

जिला संयुक्त चिकित्सालय में उन्होंने टीकू वार्ड, एनआरसी वार्ड का निरीक्षण किये एवं माताओं को फल का वितरण भी की, इसके पश्चात  सदस्या ने पसहीकला आंगनबाड़ी केन्द्र में गोद भराई व अन्नप्रासन की रश्म अदायगी की और घोरावल आश्रम पद्धति विद्यालय में वृक्षारोपण भी किये।


राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान सदस्य ने कहा कि श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, प्रोबेशन विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, उन योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाये और योजनाओं की जानकारी हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया जाये।

इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार का वितरण नियमानुसार कराया जाये।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, जिलाा अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment