हौसला बंद चोरो ने एक ही रात मे तीन स्थानो लाखों से अधिक नगदी जेवर की चोरी, मचा हडकंप ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

— चोपन थाना अन्तर्गत गुरमा पुलिस चौकी क्षेत्र के ओबरी टोले का मामला।

सलखन, सोनभद्र चोपन थाना अन्तर्गत गुरमा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मारकुंडी मे ओबरी टोले मे सोमवार की बिते रात्री चोरो का आतंक जम कर रहा, हौसला बंद चोरो ने ओबरी निवासी दीनदयाल देव पांडेय पुत्र स्व: वेद देव पांडेय के मकाना का ताला तोड़कर एक लाख दस हजार नगदी समेत सोने की चैन एव अंगुठी समेत अन्य सामान चुरा ले गये। पीड़ित उस रात अपने रिस्तेदार के यहा गया हुआ था जब सुबह अपने आवास पहुँच तो चोरी की घटना देख हैरान रह गया घटना की तत्काल सूचना पीआरपी112 समेत गुरमा पुलिस चौकी को दी।वही पास के ही रहने वाली सलमा खातुन के घर मे चोरो ने घुसकर हजारो की नगदी समेत जेवरात चूरा ले गए। पास ही रहने वाले मो0 असगर टायर मिस्री के दुकान मे लोहे की रीम,कमप्रेसर मशीन, प्रेसर जक समेत अन्य अपकरण चोरी कर ले गए। इससे पूर्व ओबरी टोले एव अवई टोले मे लाखो की नगदी समेत सोने के आभूषण भी चोरी हो चूका है जिसका खुलासा आज तक नही होने से चोरो मनोबल बढा हुआ है।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।