अमित मिश्रा
0 सदर कोतवाली क्षेत्र के तीनताली के समीप की घटना
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के तीन ताली गांव के समीप बुधवार दोपहर बाद अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती।
हिंदूवारी चौकी प्रभारी आशुतोष राय ने बताया अजय कुमार 28 बर्षीय पुत्र नदनलाल छोटा भाई विजय कुमार 26 वर्षिय पुत्र नदनलाल निवासी तकिया सुकृत अपने घर से बाइक के द्वारा रावटसगंज आ रहे थे तीन ताली गांव के समीप अज्ञात वाहन द्वारा पीछे से वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर एक्सीडेंट हो गया जहां आसपास के द्वारा सूचना मिली मौके पहुंचकर दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान बड़े भाई 28 वर्षी अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे की हालत गंभीर देखते हुए दवा इलाज शुरू कर दिया गया चौकी प्रभारी ने बताया कि अगर हेलमेट लगाए होते तो बच जाती जान हालांकि अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुटी।